Marudhara Sports Society

Search This Blog

News Paper Cutting Dainik Bhaskar 26 December 2010



यह खबर आप दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. देखने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करे :-


1st Distt Level Open Volleyball Competition ka aayojan

जैसा की आप लोग देखते ही आ रहे हैं की संस्था द्वारा सादुलपुर क्षेत्र में खेलो को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया जाता रहा हैं. इसी कड़ी में इस बार संस्था द्वारा जिला स्तरीय खुली वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं. संस्था ने पिछले दिनों हुई साप्ताहिक मीटिंग में सभी सदस्यों की सहमति से इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया हैं. संस्था के अध्यक्ष श्री कुलदीप स्वामी ने बताया इस प्रतियोगिता  का उदघाटन मैच 26/10/2010 को सुबह 10.00 बजे महाराणा प्रताप चौक के पास हनुमान मंदिर के पीछे स्थित हनुमान क्लब वालीबाल खेल ग्राउंड पर खेला जाएगा जिसमे समाज के कई गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे. मुख्य रूप से पधारने वाले अतिथि श्री अरविन्द गौर, छात्रसंघ अध्यक्ष हैदर अली, श्री मोती लाल पारख, श्री इब्राहीम जी, श्री दीपक शर्मा, श्री विमल पूनिया, श्री सुदर्शन भान, श्री भरत सिंह ढाका उपस्थित होंगे. शामिल होने वाली क्षेत्र की सभी टीमो को आयोजन पत्र संस्था के द्वारा भिजवा दिए गए हैं. संस्था उपाध्यक्ष मनोज ढाका ने बताया की विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाडियों को संस्था की तरफ से ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस बार संस्था की और से मेन ऑफ़ द सीरिज  का ख़िताब भी दिया जाएगा. नियम व शर्तो की चर्चा करते हुए मनोज ढाका ने बताया की ये खेल नोक आउट आधार पर खेले जायेगे प्रत्येक टीम में 7 खिलाडी होंगे व बाकी सभी नियम खेल के अनुसार होंगे. तो हम सभी उम्मीद करते हैं की जिस प्रकार पहले भी संस्था ने अन्य खेलो का सफल आयोजन किया हैं उसी प्रकार इस बार भी ये खेल उम्मीद के अनुरूप सफल होंगे.

11th Womens Boxing Championship me Pavitra ki Jeet

कमाल कर दिया पवित्रा ने एक बार फिर से. जैसा उम्मीद किया जा रहा था पवित्रा ने बिलकुल वैसा ही खेलते हुई एक बार फिर लगातार दूसरी बार रास्ट्रीय स्तर के खेल में स्वर्ण पदक हासिल कर हमारी संस्था का नाम रोशन कर दिया है. सबसे पहली bout में पवित्रा ने दिल्ली की सविता रावत को 14-1 से हराया. दूसरी bout में पवित्रा ने RSPB की शैलजा को 11-0 से पराजित किया. क्वाटर फाईनल राउंड में उत्तराखंड की ज्योति बोहरा को 11-0 से पराजित किया. सेमी फाईनल राउंड में आल इंडिया पुलिस की कमला बिस्त को 15-4 से हराकर कर पवित्रा ने फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. फाइनल में कड़े मुकाबले में मिजोरम की दोरोप्ति लाल्छान्हिमी को रोंदते हुए 6-2 से पवित्रा ने अपना स्वर्ण पदक प्राप्त किया.  हम सभी की तरफ से पवित्रा को बहुत बहुत बधाई और चाहते हैं की पवित्रा इसी तरह आगे बढती रहे. इन खेलो की कुछ फोटोस देखे  :-







इन खेलो के अधिकारिक परिणाम देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे:-

http://indianboxing.in      



1st Block Level Open Chess Competition Sampann Hua

राजगढ़ में पहली बार हुआ हैं की किसी संस्था ने आगे बढ़ कर इतना बड़ा कदम उठाया और एक खुली सतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया. ये बहुत ही अच्छी बात थी संस्था की तरफ से भी और पूरे राजगढ़ के लिए भी के इस छोटी सी जगह में खेलो के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस प्रकार के भी कदम उठाये जा रहे हैं. इस बार रखी गई इस प्रतियोगिता में राजगढ़ और आस पास के बहुत से प्रतियोगियों ने भाग लिया. और बात बहुत ही काबिले तारीफ़ थी के इस छोटी सी जगह में भी सतरंज के इतने अच्छे खिलाडी हैं. पहली बार में ही इस प्रतियोगिता में 165 प्रतियोगियों ने भाग लिया. जैसा की आप सभी को विदित हैं की इस बार दो श्रेणिया रखी गई थी प्रथम  19 वर्ष से कम की व दूसरी 19 वर्ष व उससे अधिक की. 19 वर्ष तक की श्रेणी में कुल 108 प्रतियोगी थे और दूसरी श्रेणी में 57 प्रतियोगी थे. रविवार 5 दिसम्बर 2010 को सुबह 9.00 बजे से सुरु हुई इस प्रतियोगिता का उदघाटन श्रीमती रमादेवी स्कूल के प्रबंधक अरविन्द गौर, मोहता कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष हैदर अली व समाज सेवी दीपक शर्मा  ने किया. उदघाटन पर दीपक शर्मा ने संस्था के पदाधिकारियों व सभी सदश्यो को बधाई का पत्र बताते हुए संस्था का सम्मान किया व आगे से इस प्रकार के आयोजन करने के लिए प्रेरित किया व कहा के वे हमेशा संस्था के साथ जुड़े रहेगे व आगे भी होने वाले प्रायोजनो में आते रहेगे. 19 वर्ष से कम की श्रेणी में प्रथम स्थान सादुलपुर के पंकज भार्गव ने व दूसरा स्थान सादुलपुर के ही विशाल भार्गव ने प्राप्त किया. 19 वर्ष व उससे अधिक की श्रेणी में दीपक भार्गव प्रथम व दिनेश मरोलिया द्वितीय रहे. संस्था की तरफ से संस्था सचिव रोहितेश भान, अध्यक्ष कुलदीप स्वामी, व उपाद्यक्ष मनोज ढाका ने सभी विजाताओ को इनाम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सभी प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए. 


इस आयोजन की कुछ झलकिया दिए गए फोटोस में देखे :-











News Paper Cutting Rajasthan Patrika 30th November 2010

News Paper Cutting Punjab Keshari 29th November 2010

News Paper Cutting Dainik Bhaskar 29th November 2010

News Paper Cutting Dainik Navjyoti 29th November 2010

News Paper Cutting Rajasthan Patrika 8th November 2010

News Paper Cutting Sadulpur Times 7 to 21 Nov. 2010

News Paper Cutting Sadulpur Times 22 Sept. to 8 Oct 2010



News Paper Cutting Sadulpur Times 7 to 21 Sept. 2010

News Paper Cutting Sadulpur Times 22nd August 2010

Open Chess Pratiyogita 5th Dec 2010 Ko

पिछले  हफ्ते की तरह इस रविवार के लिए भी संस्था ने सतरंज प्रतियोगिता की घोषणा की हैं. लेकिन इस बार सबसे बड़ी बात ये हैं की यह प्रतियोगिता खुले तौर पर आयोजित की जायेगी. कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता हैं. मतलब यह एक खुली प्रतियोगिता हैं. इस बार संस्था ने इस प्रतियोगिता में दो श्रेणिया रखी गई हैं एक श्रेणी 19 वर्ष से कम लोगो के लिए होगी व दूसरी श्रेणी 19 वर्ष व उससे अधिक के लोगो के लिए होगी. खास बात ये हैं की अन्य संस्थाओ की तरह संस्था किसी भी तरह का शुल्क किसी भी खिलाडी से नही लेगी मतलब की इस में कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकता हैं और वो भी बिना किसी शुल्क के, तो मैं सभी पाठको को भी आमंत्रित करता हूँ की वो अपना सहयोग खिलाडी के रूप में दे. इस प्रतियोगिता की आयोजन तिथि है 5 दिसम्बर  2010 और स्थान भी  वही हैं श्रीमती रमादेवी न्यू इंग्लिश स्कूल.


पंजीकरण करवाने हेतु आप संस्था के मोबाइल पर फ़ोन कर के या हमे संस्था के इ-मेल पर मेल कर के भी कर सकते हैं. पंजीकरण की आखरी तारीख 4 दिसम्बर 2010 हैं.

11th Senior Women National Boxing Championships me Club ke Khiladi

मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी के सभी सदश्यो के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात हैं क्योंकि संस्था के तीन खिलाडियों का 5 से 12 दिसम्बर 2010 तक थ्रिस्सुर केरला में होने वाली 11वि सीनियर राष्ट्रीय बोक्सिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ हैं. संस्था की खिलाडी प्रियंका चौधरी का 54 की ग्रा भार वर्ग में, पवित्रा का 57 की ग्रा भार वर्ग में व मीना का 60 की ग्रा भाग वर्ग में हुआ हैं. जैसा की आप सभी को पता ही हैं की पवित्रा ने अभी कुछ दिन पहले हुए नैनीताल federation कप में भी स्वर्ण पदक जीता था. तो इस बार भी पवित्रा से पूरी पूरी उम्मीद की जा रही हैं की वो इस बार भी अपना कमाल दिखाएगी और इस बार भी राष्ट्रीय खेलो में भी स्वर्ण पदक जीतेगी. संस्था अपने सभी खिलाडियों को बधाई देती हैं और हुम उम्मीद करते हैं की ये सभी खिलाडी इस बार भी कमाल दिखाएगी. संस्था की तरफ से इन्हें बहुत बहुत सुभकामनाए.

Chess Compitetition Ka Aayojan Kiya

मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी की तरफ से 28 /11 /2010 को सादुलपुर के श्रीमती रामदेवी न्यू इंग्लिश स्कूल में सतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संस्था ने यह आयोजन सादुलपुर ब्लाक क्षेत्र के खिलाडियों के लिए किया. यह एक खुली प्रतियोगिता होने के साथ साथ सभी कॉलेज व स्कूल स्तर की थी. इस प्रतियोगिता ने बहुत से खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन रामदेवी कॉलेज के निदेशक श्री अरविन्द गौर और मोहता कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हैदर अली ने किया. 


संस्था की तरफ से इसमें तीन श्रेणिया रखी गई थी. जूनियर श्रेणी, सीनियर श्रेणी व कॉलेज श्रेणी. जूनियर श्रेणी में कक्षा 5 से लेकर 8 तक के बच्चो ने भाग लिया. सीनियर श्रेणी में कक्षा 9 से लेकर 12 तक के खिलाडियों ने भाग लिया. कॉलेज स्तर में सादुलपुर के सभी कॉलेज के खिलाडियों ने भाग लिया.


जूनियर श्रेणी में आर अस मेमोरिअल स्कूल के छात्र रक्षित ने प्रथम व पंकज भार्गव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में विशाल भार्गव प्रथम और द्वितीय स्थान बबिता भार्गव ने प्राप्त किया. कॉलेज वर्ग में प्रथम स्थान लोर्ड्स टी टी कॉलेज के अशोक कुमार ने व द्वितीय स्थान मोहता पी जी कॉलेज के हेमंत कुमार ने प्राप्त किया. समापन समारोह में सभी विजेता खिलाडियों को संस्था की तरफ से ट्राफी और प्रमाण पत्र दे कर उन्हें सम्मानित किया. प्रतियोगिता की कुछ झलक निचे फोटोस में देखे.
















Pavitra ne Gold Medal Jeeta

मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी अपने खिलाडियों को वो सभी सुविधाए देने के प्रयास में हमेसा अग्रसर रहने की चुनौती स्वीकार करते हुए अपने खिलाडियों को सभी अत्याधुनिक सुविधाए प्रदान करता हैं, इसी का फल हैं की संस्था की खिलाडी पवित्रा ने नैनीताल में हुए federation cup मैं 57 की ग्रा भार वर्ग में सभी खिलाडियों को हरा कर गोल्ड मेडल पर अपना कब्ज़ा किया. पवित्रा ने अपने पहले मैच में दिल्ली की रेनू को हरा कर सेमी फाईनल में प्रवेश किया. सेमी फाईनल में पवित्रा का मुकाबला उत्तराखंड की कमला बिष्ट से हुआ जिसे पवित्रा ने कड़े मुकाबले में हराते हुए फाईनल में प्रवेश किया. फाईनल मैच में पवित्रा ने आसाम की अन्जिमा  खाख्लारी को काफी बड़े अंतर से हराया. मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी की तरफ से पवित्रा को बधाई देते हुए मैं बहुत गोरवान्वित महसूस कर रहा हूँ और भविष्य के लिए कमाना करता हूँ की पवित्रा आगे सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओ में इसी प्रकार देश और मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी का नाम रोशन करती रहेगी. हमारी सुभकामनाये पवित्रा और बाकी सभी खिलाडियों के साथ हमेसा हैं.


इस खेल का अधिकारिक  रिजल्ट देखने के लिए  निम्न लिंक पर जाये :-
 
http://indianbooxing.in



पवित्रा की अधिकारिक प्रोफाइल के लिए निम्न लिंक पर जाये :- 

http://indianboxing.in

Krishna Poonia Ka Samman Kiya

शेखावाटी की बहु कहलाने वाली कृष्णा पूनिया के commenwealth खेलों में स्वर्ण पदक जितने के बाद पहली बार राजगढ़ आगमन पर सभी लोगो ने कृष्णा पूनिया का जोर शोर से स्वागत किया. क्षेत्र के सभी लोगो ने पलक बिछा कर शेखावाटी की बहु का स्वागत किया. कृष्णा पूनिया का स्वागत करने के लिए मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी ने भी अपना पूरा सहयोग दिया और गगारवास गाँव की इस बहु का स्वागत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी संस्था ने श्रीमती कृष्णा पूनिया व उनके कोच पति श्री वीरेंदर सिंह का स्वागत किया. संस्था ने श्रीमती कृष्णा पूनिया व उनके पति श्री वीरेंदर पूनिया का अभिवादन श्री लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया. राजगढ़ क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं की श्रीमती कृष्णा पूनिया जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी हमारे क्षेत्र से सम्बन्ध रखती हैं. हम सभी उनके व उनके पति श्री वीरेंदर पूनिया के बहुत अभिनन्दन करते हैं व कामना करते हैं की ये दोनों इसी प्रकार हमारे क्षेत्र का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहे. संस्था द्वारा किये गए इस सम्मान की कुछ फोटो आप निचे देख सकते हैं.