Marudhara Sports Society

Search This Blog

Krishna Poonia Ka Samman Kiya

शेखावाटी की बहु कहलाने वाली कृष्णा पूनिया के commenwealth खेलों में स्वर्ण पदक जितने के बाद पहली बार राजगढ़ आगमन पर सभी लोगो ने कृष्णा पूनिया का जोर शोर से स्वागत किया. क्षेत्र के सभी लोगो ने पलक बिछा कर शेखावाटी की बहु का स्वागत किया. कृष्णा पूनिया का स्वागत करने के लिए मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी ने भी अपना पूरा सहयोग दिया और गगारवास गाँव की इस बहु का स्वागत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी संस्था ने श्रीमती कृष्णा पूनिया व उनके कोच पति श्री वीरेंदर सिंह का स्वागत किया. संस्था ने श्रीमती कृष्णा पूनिया व उनके पति श्री वीरेंदर पूनिया का अभिवादन श्री लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया. राजगढ़ क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं की श्रीमती कृष्णा पूनिया जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी हमारे क्षेत्र से सम्बन्ध रखती हैं. हम सभी उनके व उनके पति श्री वीरेंदर पूनिया के बहुत अभिनन्दन करते हैं व कामना करते हैं की ये दोनों इसी प्रकार हमारे क्षेत्र का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहे. संस्था द्वारा किये गए इस सम्मान की कुछ फोटो आप निचे देख सकते हैं.




No comments:

Post a Comment