Marudhara Sports Society

Search This Blog

11th Senior Women National Boxing Championships me Club ke Khiladi

मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी के सभी सदश्यो के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात हैं क्योंकि संस्था के तीन खिलाडियों का 5 से 12 दिसम्बर 2010 तक थ्रिस्सुर केरला में होने वाली 11वि सीनियर राष्ट्रीय बोक्सिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ हैं. संस्था की खिलाडी प्रियंका चौधरी का 54 की ग्रा भार वर्ग में, पवित्रा का 57 की ग्रा भार वर्ग में व मीना का 60 की ग्रा भाग वर्ग में हुआ हैं. जैसा की आप सभी को पता ही हैं की पवित्रा ने अभी कुछ दिन पहले हुए नैनीताल federation कप में भी स्वर्ण पदक जीता था. तो इस बार भी पवित्रा से पूरी पूरी उम्मीद की जा रही हैं की वो इस बार भी अपना कमाल दिखाएगी और इस बार भी राष्ट्रीय खेलो में भी स्वर्ण पदक जीतेगी. संस्था अपने सभी खिलाडियों को बधाई देती हैं और हुम उम्मीद करते हैं की ये सभी खिलाडी इस बार भी कमाल दिखाएगी. संस्था की तरफ से इन्हें बहुत बहुत सुभकामनाए.

No comments:

Post a Comment