Marudhara Sports Society

Search This Blog

11th Womens Boxing Championship me Pavitra ki Jeet

कमाल कर दिया पवित्रा ने एक बार फिर से. जैसा उम्मीद किया जा रहा था पवित्रा ने बिलकुल वैसा ही खेलते हुई एक बार फिर लगातार दूसरी बार रास्ट्रीय स्तर के खेल में स्वर्ण पदक हासिल कर हमारी संस्था का नाम रोशन कर दिया है. सबसे पहली bout में पवित्रा ने दिल्ली की सविता रावत को 14-1 से हराया. दूसरी bout में पवित्रा ने RSPB की शैलजा को 11-0 से पराजित किया. क्वाटर फाईनल राउंड में उत्तराखंड की ज्योति बोहरा को 11-0 से पराजित किया. सेमी फाईनल राउंड में आल इंडिया पुलिस की कमला बिस्त को 15-4 से हराकर कर पवित्रा ने फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. फाइनल में कड़े मुकाबले में मिजोरम की दोरोप्ति लाल्छान्हिमी को रोंदते हुए 6-2 से पवित्रा ने अपना स्वर्ण पदक प्राप्त किया.  हम सभी की तरफ से पवित्रा को बहुत बहुत बधाई और चाहते हैं की पवित्रा इसी तरह आगे बढती रहे. इन खेलो की कुछ फोटोस देखे  :-







इन खेलो के अधिकारिक परिणाम देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे:-

http://indianboxing.in      



No comments:

Post a Comment