Marudhara Sports Society

Search This Blog

1st Distt Level Open Volleyball Competition ka aayojan

जैसा की आप लोग देखते ही आ रहे हैं की संस्था द्वारा सादुलपुर क्षेत्र में खेलो को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया जाता रहा हैं. इसी कड़ी में इस बार संस्था द्वारा जिला स्तरीय खुली वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं. संस्था ने पिछले दिनों हुई साप्ताहिक मीटिंग में सभी सदस्यों की सहमति से इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया हैं. संस्था के अध्यक्ष श्री कुलदीप स्वामी ने बताया इस प्रतियोगिता  का उदघाटन मैच 26/10/2010 को सुबह 10.00 बजे महाराणा प्रताप चौक के पास हनुमान मंदिर के पीछे स्थित हनुमान क्लब वालीबाल खेल ग्राउंड पर खेला जाएगा जिसमे समाज के कई गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे. मुख्य रूप से पधारने वाले अतिथि श्री अरविन्द गौर, छात्रसंघ अध्यक्ष हैदर अली, श्री मोती लाल पारख, श्री इब्राहीम जी, श्री दीपक शर्मा, श्री विमल पूनिया, श्री सुदर्शन भान, श्री भरत सिंह ढाका उपस्थित होंगे. शामिल होने वाली क्षेत्र की सभी टीमो को आयोजन पत्र संस्था के द्वारा भिजवा दिए गए हैं. संस्था उपाध्यक्ष मनोज ढाका ने बताया की विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाडियों को संस्था की तरफ से ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस बार संस्था की और से मेन ऑफ़ द सीरिज  का ख़िताब भी दिया जाएगा. नियम व शर्तो की चर्चा करते हुए मनोज ढाका ने बताया की ये खेल नोक आउट आधार पर खेले जायेगे प्रत्येक टीम में 7 खिलाडी होंगे व बाकी सभी नियम खेल के अनुसार होंगे. तो हम सभी उम्मीद करते हैं की जिस प्रकार पहले भी संस्था ने अन्य खेलो का सफल आयोजन किया हैं उसी प्रकार इस बार भी ये खेल उम्मीद के अनुरूप सफल होंगे.

No comments:

Post a Comment