Marudhara Sports Society

Search This Blog

Pavitra ne Gold Medal Jeeta

मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी अपने खिलाडियों को वो सभी सुविधाए देने के प्रयास में हमेसा अग्रसर रहने की चुनौती स्वीकार करते हुए अपने खिलाडियों को सभी अत्याधुनिक सुविधाए प्रदान करता हैं, इसी का फल हैं की संस्था की खिलाडी पवित्रा ने नैनीताल में हुए federation cup मैं 57 की ग्रा भार वर्ग में सभी खिलाडियों को हरा कर गोल्ड मेडल पर अपना कब्ज़ा किया. पवित्रा ने अपने पहले मैच में दिल्ली की रेनू को हरा कर सेमी फाईनल में प्रवेश किया. सेमी फाईनल में पवित्रा का मुकाबला उत्तराखंड की कमला बिष्ट से हुआ जिसे पवित्रा ने कड़े मुकाबले में हराते हुए फाईनल में प्रवेश किया. फाईनल मैच में पवित्रा ने आसाम की अन्जिमा  खाख्लारी को काफी बड़े अंतर से हराया. मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी की तरफ से पवित्रा को बधाई देते हुए मैं बहुत गोरवान्वित महसूस कर रहा हूँ और भविष्य के लिए कमाना करता हूँ की पवित्रा आगे सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओ में इसी प्रकार देश और मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी का नाम रोशन करती रहेगी. हमारी सुभकामनाये पवित्रा और बाकी सभी खिलाडियों के साथ हमेसा हैं.


इस खेल का अधिकारिक  रिजल्ट देखने के लिए  निम्न लिंक पर जाये :-
 
http://indianbooxing.in



पवित्रा की अधिकारिक प्रोफाइल के लिए निम्न लिंक पर जाये :- 

http://indianboxing.in

No comments:

Post a Comment