Marudhara Sports Society

Search This Blog

Chess Compitetition Ka Aayojan Kiya

मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी की तरफ से 28 /11 /2010 को सादुलपुर के श्रीमती रामदेवी न्यू इंग्लिश स्कूल में सतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संस्था ने यह आयोजन सादुलपुर ब्लाक क्षेत्र के खिलाडियों के लिए किया. यह एक खुली प्रतियोगिता होने के साथ साथ सभी कॉलेज व स्कूल स्तर की थी. इस प्रतियोगिता ने बहुत से खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन रामदेवी कॉलेज के निदेशक श्री अरविन्द गौर और मोहता कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हैदर अली ने किया. 


संस्था की तरफ से इसमें तीन श्रेणिया रखी गई थी. जूनियर श्रेणी, सीनियर श्रेणी व कॉलेज श्रेणी. जूनियर श्रेणी में कक्षा 5 से लेकर 8 तक के बच्चो ने भाग लिया. सीनियर श्रेणी में कक्षा 9 से लेकर 12 तक के खिलाडियों ने भाग लिया. कॉलेज स्तर में सादुलपुर के सभी कॉलेज के खिलाडियों ने भाग लिया.


जूनियर श्रेणी में आर अस मेमोरिअल स्कूल के छात्र रक्षित ने प्रथम व पंकज भार्गव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में विशाल भार्गव प्रथम और द्वितीय स्थान बबिता भार्गव ने प्राप्त किया. कॉलेज वर्ग में प्रथम स्थान लोर्ड्स टी टी कॉलेज के अशोक कुमार ने व द्वितीय स्थान मोहता पी जी कॉलेज के हेमंत कुमार ने प्राप्त किया. समापन समारोह में सभी विजेता खिलाडियों को संस्था की तरफ से ट्राफी और प्रमाण पत्र दे कर उन्हें सम्मानित किया. प्रतियोगिता की कुछ झलक निचे फोटोस में देखे.
















No comments:

Post a Comment