Marudhara Sports Society

Search This Blog

Open Chess Pratiyogita 5th Dec 2010 Ko

पिछले  हफ्ते की तरह इस रविवार के लिए भी संस्था ने सतरंज प्रतियोगिता की घोषणा की हैं. लेकिन इस बार सबसे बड़ी बात ये हैं की यह प्रतियोगिता खुले तौर पर आयोजित की जायेगी. कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता हैं. मतलब यह एक खुली प्रतियोगिता हैं. इस बार संस्था ने इस प्रतियोगिता में दो श्रेणिया रखी गई हैं एक श्रेणी 19 वर्ष से कम लोगो के लिए होगी व दूसरी श्रेणी 19 वर्ष व उससे अधिक के लोगो के लिए होगी. खास बात ये हैं की अन्य संस्थाओ की तरह संस्था किसी भी तरह का शुल्क किसी भी खिलाडी से नही लेगी मतलब की इस में कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकता हैं और वो भी बिना किसी शुल्क के, तो मैं सभी पाठको को भी आमंत्रित करता हूँ की वो अपना सहयोग खिलाडी के रूप में दे. इस प्रतियोगिता की आयोजन तिथि है 5 दिसम्बर  2010 और स्थान भी  वही हैं श्रीमती रमादेवी न्यू इंग्लिश स्कूल.


पंजीकरण करवाने हेतु आप संस्था के मोबाइल पर फ़ोन कर के या हमे संस्था के इ-मेल पर मेल कर के भी कर सकते हैं. पंजीकरण की आखरी तारीख 4 दिसम्बर 2010 हैं.

No comments:

Post a Comment