Marudhara Sports Society

Search This Blog

1st Block Level Open Chess Competition Sampann Hua

राजगढ़ में पहली बार हुआ हैं की किसी संस्था ने आगे बढ़ कर इतना बड़ा कदम उठाया और एक खुली सतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया. ये बहुत ही अच्छी बात थी संस्था की तरफ से भी और पूरे राजगढ़ के लिए भी के इस छोटी सी जगह में खेलो के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस प्रकार के भी कदम उठाये जा रहे हैं. इस बार रखी गई इस प्रतियोगिता में राजगढ़ और आस पास के बहुत से प्रतियोगियों ने भाग लिया. और बात बहुत ही काबिले तारीफ़ थी के इस छोटी सी जगह में भी सतरंज के इतने अच्छे खिलाडी हैं. पहली बार में ही इस प्रतियोगिता में 165 प्रतियोगियों ने भाग लिया. जैसा की आप सभी को विदित हैं की इस बार दो श्रेणिया रखी गई थी प्रथम  19 वर्ष से कम की व दूसरी 19 वर्ष व उससे अधिक की. 19 वर्ष तक की श्रेणी में कुल 108 प्रतियोगी थे और दूसरी श्रेणी में 57 प्रतियोगी थे. रविवार 5 दिसम्बर 2010 को सुबह 9.00 बजे से सुरु हुई इस प्रतियोगिता का उदघाटन श्रीमती रमादेवी स्कूल के प्रबंधक अरविन्द गौर, मोहता कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष हैदर अली व समाज सेवी दीपक शर्मा  ने किया. उदघाटन पर दीपक शर्मा ने संस्था के पदाधिकारियों व सभी सदश्यो को बधाई का पत्र बताते हुए संस्था का सम्मान किया व आगे से इस प्रकार के आयोजन करने के लिए प्रेरित किया व कहा के वे हमेशा संस्था के साथ जुड़े रहेगे व आगे भी होने वाले प्रायोजनो में आते रहेगे. 19 वर्ष से कम की श्रेणी में प्रथम स्थान सादुलपुर के पंकज भार्गव ने व दूसरा स्थान सादुलपुर के ही विशाल भार्गव ने प्राप्त किया. 19 वर्ष व उससे अधिक की श्रेणी में दीपक भार्गव प्रथम व दिनेश मरोलिया द्वितीय रहे. संस्था की तरफ से संस्था सचिव रोहितेश भान, अध्यक्ष कुलदीप स्वामी, व उपाद्यक्ष मनोज ढाका ने सभी विजाताओ को इनाम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सभी प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए. 


इस आयोजन की कुछ झलकिया दिए गए फोटोस में देखे :-











No comments:

Post a Comment