Marudhara Sports Society

Search This Blog

11th Senior Women National Boxing Championships me Club ke Khiladi

मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी के सभी सदश्यो के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात हैं क्योंकि संस्था के तीन खिलाडियों का 5 से 12 दिसम्बर 2010 तक थ्रिस्सुर केरला में होने वाली 11वि सीनियर राष्ट्रीय बोक्सिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ हैं. संस्था की खिलाडी प्रियंका चौधरी का 54 की ग्रा भार वर्ग में, पवित्रा का 57 की ग्रा भार वर्ग में व मीना का 60 की ग्रा भाग वर्ग में हुआ हैं. जैसा की आप सभी को पता ही हैं की पवित्रा ने अभी कुछ दिन पहले हुए नैनीताल federation कप में भी स्वर्ण पदक जीता था. तो इस बार भी पवित्रा से पूरी पूरी उम्मीद की जा रही हैं की वो इस बार भी अपना कमाल दिखाएगी और इस बार भी राष्ट्रीय खेलो में भी स्वर्ण पदक जीतेगी. संस्था अपने सभी खिलाडियों को बधाई देती हैं और हुम उम्मीद करते हैं की ये सभी खिलाडी इस बार भी कमाल दिखाएगी. संस्था की तरफ से इन्हें बहुत बहुत सुभकामनाए.

Chess Compitetition Ka Aayojan Kiya

मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी की तरफ से 28 /11 /2010 को सादुलपुर के श्रीमती रामदेवी न्यू इंग्लिश स्कूल में सतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संस्था ने यह आयोजन सादुलपुर ब्लाक क्षेत्र के खिलाडियों के लिए किया. यह एक खुली प्रतियोगिता होने के साथ साथ सभी कॉलेज व स्कूल स्तर की थी. इस प्रतियोगिता ने बहुत से खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन रामदेवी कॉलेज के निदेशक श्री अरविन्द गौर और मोहता कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हैदर अली ने किया. 


संस्था की तरफ से इसमें तीन श्रेणिया रखी गई थी. जूनियर श्रेणी, सीनियर श्रेणी व कॉलेज श्रेणी. जूनियर श्रेणी में कक्षा 5 से लेकर 8 तक के बच्चो ने भाग लिया. सीनियर श्रेणी में कक्षा 9 से लेकर 12 तक के खिलाडियों ने भाग लिया. कॉलेज स्तर में सादुलपुर के सभी कॉलेज के खिलाडियों ने भाग लिया.


जूनियर श्रेणी में आर अस मेमोरिअल स्कूल के छात्र रक्षित ने प्रथम व पंकज भार्गव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में विशाल भार्गव प्रथम और द्वितीय स्थान बबिता भार्गव ने प्राप्त किया. कॉलेज वर्ग में प्रथम स्थान लोर्ड्स टी टी कॉलेज के अशोक कुमार ने व द्वितीय स्थान मोहता पी जी कॉलेज के हेमंत कुमार ने प्राप्त किया. समापन समारोह में सभी विजेता खिलाडियों को संस्था की तरफ से ट्राफी और प्रमाण पत्र दे कर उन्हें सम्मानित किया. प्रतियोगिता की कुछ झलक निचे फोटोस में देखे.
















Pavitra ne Gold Medal Jeeta

मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी अपने खिलाडियों को वो सभी सुविधाए देने के प्रयास में हमेसा अग्रसर रहने की चुनौती स्वीकार करते हुए अपने खिलाडियों को सभी अत्याधुनिक सुविधाए प्रदान करता हैं, इसी का फल हैं की संस्था की खिलाडी पवित्रा ने नैनीताल में हुए federation cup मैं 57 की ग्रा भार वर्ग में सभी खिलाडियों को हरा कर गोल्ड मेडल पर अपना कब्ज़ा किया. पवित्रा ने अपने पहले मैच में दिल्ली की रेनू को हरा कर सेमी फाईनल में प्रवेश किया. सेमी फाईनल में पवित्रा का मुकाबला उत्तराखंड की कमला बिष्ट से हुआ जिसे पवित्रा ने कड़े मुकाबले में हराते हुए फाईनल में प्रवेश किया. फाईनल मैच में पवित्रा ने आसाम की अन्जिमा  खाख्लारी को काफी बड़े अंतर से हराया. मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी की तरफ से पवित्रा को बधाई देते हुए मैं बहुत गोरवान्वित महसूस कर रहा हूँ और भविष्य के लिए कमाना करता हूँ की पवित्रा आगे सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओ में इसी प्रकार देश और मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी का नाम रोशन करती रहेगी. हमारी सुभकामनाये पवित्रा और बाकी सभी खिलाडियों के साथ हमेसा हैं.


इस खेल का अधिकारिक  रिजल्ट देखने के लिए  निम्न लिंक पर जाये :-
 
http://indianbooxing.in



पवित्रा की अधिकारिक प्रोफाइल के लिए निम्न लिंक पर जाये :- 

http://indianboxing.in

Krishna Poonia Ka Samman Kiya

शेखावाटी की बहु कहलाने वाली कृष्णा पूनिया के commenwealth खेलों में स्वर्ण पदक जितने के बाद पहली बार राजगढ़ आगमन पर सभी लोगो ने कृष्णा पूनिया का जोर शोर से स्वागत किया. क्षेत्र के सभी लोगो ने पलक बिछा कर शेखावाटी की बहु का स्वागत किया. कृष्णा पूनिया का स्वागत करने के लिए मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी ने भी अपना पूरा सहयोग दिया और गगारवास गाँव की इस बहु का स्वागत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी संस्था ने श्रीमती कृष्णा पूनिया व उनके कोच पति श्री वीरेंदर सिंह का स्वागत किया. संस्था ने श्रीमती कृष्णा पूनिया व उनके पति श्री वीरेंदर पूनिया का अभिवादन श्री लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया. राजगढ़ क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं की श्रीमती कृष्णा पूनिया जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी हमारे क्षेत्र से सम्बन्ध रखती हैं. हम सभी उनके व उनके पति श्री वीरेंदर पूनिया के बहुत अभिनन्दन करते हैं व कामना करते हैं की ये दोनों इसी प्रकार हमारे क्षेत्र का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहे. संस्था द्वारा किये गए इस सम्मान की कुछ फोटो आप निचे देख सकते हैं.