अभी कुछ ही दिनों पहले मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी अस्तित्व में आई थी और आते ही इस संस्था ने खेलो के क्षेत्र में इतना कुछ कर दिया की यह दुसरे लोगो के लए एक सीख के सामान है. मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी का नाम शेखावाटी क्षेत्र में खेलो को इतना बढ़ावा देने के लिए इस संस्था का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. इसी कड़ी में मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का उदघाटन महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित हनुमान क्लब वालीबाल मैदान में हुआ. उदघाटन समारोह बहुत ही भव्य ढंग से किया गया जिसमे समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया तथा संस्था के इस कदम को साहसिक व प्रसंसनीय बताते हुए संस्था की बहुत बड़ाई की. उदघाटन श्री अरविन्द गौर व छात्रसंघ अध्यक्ष हैदर अली ने किया. उदघाटन मैच यंग स्टार क्लब व गोगाजी क्लब के बीच हुआ. जिसमे यंग स्टार क्लब ने आसान जीत दर्ज की. यह मैच यंग स्टार क्लब ने 15-12 व 15-8 से जीता. दूसरा मैच हनुमान क्लब अ व रामबास क्लब के बीच हुआ यह मैच हनुमान क्लब अ ने 15-7 व 15-5 से जीता. इन मैच में श्री भंवर जी जांगिड ने रेफरी की भूमिका निभाते हुए खेलो को निष्पक्ष रूप से संचालित किया.
प्रथम दिन के उदघाटन समारोह व खेलो की कुछ झलकीया इस प्रकार हैं:-
प्रथम दिन के उदघाटन समारोह व खेलो की कुछ झलकीया इस प्रकार हैं:-
No comments:
Post a Comment