आज संस्था द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय ओपन वालीबाल प्रतियोगिता के दुसरे दिन के खेलो का आयोजन हुआ. आज दो मैच हुए. पहला मैच टिकमानी क्लब व लम्बोर क्लब के बीच हुआ. यह मैच बहुत ही रोमांचक तरीके से चला. यह इन खेलो का पहला मैच था जिसमे तीनो सेट खेले गए. पहले सेट में लम्बोर क्लब ने बढ़त बनाते हुए 15-7 से मैच जीता. दुसरे सेट में टिकमानी क्लब ने शानदार वापसी करते हुए लम्बोर क्लब को 15-9 से हराते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया. तीसरे सेट में टिकमानी क्लब ने अपनी बढ़त कायम रखते हुए लम्बोर क्लब को 15-3 से हराया. इस मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन टिकमानी क्लब के सबसे छोटे खिलाडी संजय शर्मा का रहा. इस प्रकार टिकमानी क्लब ने सेमी फ़ाइनल मैच में अपना स्थान पक्का किया. हनुमान क्लब बी को लीग मैच में बाई मिलने की वजह से वे सीधे ही सेमी फ़ाइनल में पहुच गए. इस प्रकार दूसरा मैच सेमी फ़ाइनल हुआ. पहला सेमी फ़ाइनल मैच हनुमान क्लब अ व हनुमान क्लब बी के बीच खेला गया. इन टीमो का मैच बहुत ही रोमांचक तरीके से चला हनुमान क्लब अ के मुरारी और अजय कुमार का खेल देखते ही बन रहा था. हनुमान क्लब बी की तरफ से सुनील, मुकेश व राजेश ने शानदार प्रदर्शन किया. पहला सेट हनुमान क्लब बी ने 15-12 से जीत लिया. दूसरा सेट चलते हुए लगभग 1 घंटा गुजर गया था और मैच 10-7 पर चल रहा था लेकिन ख़राब रौशनी की वजह से रेफरी श्री भंवर जी जांगिड ने मैच बंद करवा दिया.
इस मैच की कुछ झलकीया इस प्रकार हैं :-
इस मैच की कुछ झलकीया इस प्रकार हैं :-