Marudhara Sports Society

Search This Blog

2nd Day of 1st Distt Level Open Volleyball Competition

आज संस्था द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय ओपन वालीबाल प्रतियोगिता के दुसरे दिन के खेलो का आयोजन हुआ. आज दो मैच हुए. पहला मैच टिकमानी क्लब व लम्बोर क्लब के बीच हुआ. यह मैच बहुत ही रोमांचक तरीके से चला. यह इन खेलो का पहला मैच था जिसमे तीनो सेट खेले गए. पहले सेट में लम्बोर क्लब ने बढ़त बनाते हुए 15-7 से मैच जीता. दुसरे सेट में टिकमानी क्लब ने शानदार वापसी करते हुए लम्बोर क्लब को 15-9 से हराते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया. तीसरे सेट में टिकमानी क्लब ने अपनी बढ़त कायम रखते हुए लम्बोर क्लब को 15-3 से हराया. इस मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन टिकमानी क्लब के सबसे छोटे खिलाडी संजय शर्मा का रहा. इस प्रकार टिकमानी क्लब ने सेमी फ़ाइनल मैच में अपना स्थान पक्का किया. हनुमान क्लब बी को लीग मैच में बाई मिलने की वजह से वे सीधे ही सेमी फ़ाइनल में पहुच गए. इस प्रकार दूसरा मैच सेमी फ़ाइनल हुआ. पहला सेमी फ़ाइनल मैच हनुमान क्लब अ व हनुमान क्लब बी के बीच खेला गया. इन टीमो का मैच बहुत ही रोमांचक तरीके से चला हनुमान क्लब अ के मुरारी और अजय कुमार का खेल देखते ही बन रहा था. हनुमान क्लब बी की तरफ से सुनील, मुकेश व राजेश ने शानदार प्रदर्शन किया. पहला सेट हनुमान क्लब बी ने 15-12 से जीत लिया. दूसरा सेट चलते हुए लगभग 1 घंटा गुजर गया था और मैच 10-7 पर चल रहा था लेकिन ख़राब रौशनी की वजह से रेफरी श्री भंवर जी जांगिड ने मैच बंद करवा दिया. 

इस मैच की कुछ झलकीया इस प्रकार हैं :-







 

News Paper Cutting Rajasthan Patrika 27th December 2010

1st Distt Level Open Voleyball Championship (1st Day, Opening Ceremony)

अभी कुछ ही दिनों पहले मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी अस्तित्व में आई थी और आते ही इस संस्था  ने खेलो के क्षेत्र  में इतना कुछ कर दिया की यह दुसरे लोगो के लए एक सीख के सामान है. मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी का नाम शेखावाटी क्षेत्र में खेलो को इतना बढ़ावा देने के लिए इस संस्था  का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. इसी कड़ी में  मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का उदघाटन महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित हनुमान क्लब वालीबाल मैदान में हुआ. उदघाटन समारोह बहुत ही भव्य ढंग से किया गया जिसमे समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया तथा संस्था के इस कदम को साहसिक व प्रसंसनीय बताते हुए संस्था की बहुत बड़ाई की. उदघाटन श्री अरविन्द गौर व छात्रसंघ अध्यक्ष हैदर अली ने किया. उदघाटन मैच यंग स्टार क्लब व गोगाजी क्लब के बीच हुआ. जिसमे यंग स्टार क्लब ने आसान जीत दर्ज की. यह मैच यंग स्टार क्लब ने 15-12 व 15-8 से जीता. दूसरा मैच हनुमान क्लब अ व रामबास क्लब के बीच हुआ यह मैच हनुमान क्लब अ ने 15-7 व 15-5 से जीता. इन मैच में श्री भंवर जी जांगिड ने रेफरी  की भूमिका निभाते हुए खेलो को निष्पक्ष रूप से संचालित किया.  

प्रथम दिन के उदघाटन समारोह व खेलो की कुछ झलकीया इस प्रकार हैं:-