Marudhara Sports Society

Search This Blog

आज की खबर 19/01/2015


राजस्थान पत्रिका (चुरू पत्रिका) 19/01/2015


 दैनिक भास्कर (शेखावाटी भास्कर) 19/01/2015


आज की खबर



 दैनिक भास्कर (शेखावाटी भास्कर ) 18/01/2015


राजस्थान पत्रिका (चुरू पत्रिका) 18/01/2015

ओपन शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ओपन शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


आज मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी के तत्वाधान से लिटिल एंजल्स स्कूल में दूसरी ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं | इस प्रतियोगिता का उद्घाटन लिटिल एंजल्स स्कूल के संस्था प्रधान श्री राजेश शर्मा ने कृष्ण भाकर के मुख्य आतिथ्य में किया तथा मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजनों से बच्चो के मानसिक विकास में बहुत सहयोग मिलता हैं | लेकिन कोई भी संस्था इस खेल को बढावा नही दे रही हैं हैं इसलिए मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी का यह कदम अति सराहनीय हैं | कृष्ण भाकर ने कहा की मैं मरुधरा स्पोर्ट्स सोसाइटी के इस प्रकार के हर आयोजन में साथ रहूँगा क्योकि ये निस्वार्थ भावना से कार्य कर रहे हैं और इस प्रकार के खेलो की और ये कदम बहुत ही सही हैं | आज के इस आयोजन में राजगढ़ के कई स्कूल व कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया साथ ही ओपन कैटगरी में शतरंज प्रेमियों ने अपने हाथ आजमाए | आज के आयोजन में मुख्य रूप से तीन श्रेणियों में हुआ जिसमे पहले दुसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले सभी खिलाडियों को संस्था की तरफ से प्रतिक चिन्ह दिए गए | कक्षा 6 से 8 की श्रेणी में प्रथम स्थान पर लिटिल एंजल्स स्कूल के सिद्धार्थ जांगिड दुसरे स्थान पर आदर्श विद्या मंदिर के कपिल प्रजापत व तीसरे स्थान लिटिल एंजल्स स्कूल के हिमांशु शर्मा रहे | इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 तक की श्रेणी में प्रथम स्थान पर मोहता पब्लिक स्कूल के अंकित प्रजापत दुसरे स्थान पर कॉस्मिक चिल्ड्रन्स अकैडमी के रविन्द्र मेहरा व तीसरे स्थान पर ब्राइट पब्लिक स्कूल प्रियांशु जालवाल रहे इसी प्रकार ओपन फॉर आल कैटगरी में दिनेश मारोलिया प्रथम, दिनेश कुमार दुसरे व दीपांशु सैनी तीसरे स्थान पर रहे | कार्य के संचालक एवं सोसाइटी के अध्यक्ष कुलदीप स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा की संस्था आगे भी इस प्रकार के प्रयोजन करवाती रहेगी | सोसाइटी द्वारा शतरंज खेल को बढावा देने के लिए प्रधानाध्यापक श्री भवानीशंकर जी मारोलिया का भी सम्मान किया गया |